डबवाली- 7 मार्च-वार्ड नं. 15 में सीवरेज चॉक होने के कारण वहां के मौहल्लाविसयों में रोष पाया जा रहा है। वार्ड निवासी विक्की कुमार, सतीश कुमार, शांति देवी, आशा रानी, गुलजारी लाल, खजानचंद आदि ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें नरकीय जीवन जीना पड़ा रहा है। सीवरेज चॉक होने से पूरे मौहल्ले में गंदा पानी फैल गया है। जिस कारण कई प्रकार की बिमारियां फैल सकती है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थय विभाग के कर्मचारी कई बार शिकायत करने पर आते है और आननफानन में सीवरेज खोल कर चले जाते है लेकिन उनके जाने के बाद स्थिति फिर वहीं 'ढाक के तीन पातÓ बनी रहती है। वार्ड वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अगर जल्द ही इस समस्या से उन्हें निजात न दिलाई गई तो वार्डवासियों को जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा। Young Flame Headline Animator
सोमवार, 7 मार्च 2011
सीवरेज चॉक होने के कारण वहां के मौहल्लाविसयों में रोष
डबवाली- 7 मार्च-वार्ड नं. 15 में सीवरेज चॉक होने के कारण वहां के मौहल्लाविसयों में रोष पाया जा रहा है। वार्ड निवासी विक्की कुमार, सतीश कुमार, शांति देवी, आशा रानी, गुलजारी लाल, खजानचंद आदि ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें नरकीय जीवन जीना पड़ा रहा है। सीवरेज चॉक होने से पूरे मौहल्ले में गंदा पानी फैल गया है। जिस कारण कई प्रकार की बिमारियां फैल सकती है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थय विभाग के कर्मचारी कई बार शिकायत करने पर आते है और आननफानन में सीवरेज खोल कर चले जाते है लेकिन उनके जाने के बाद स्थिति फिर वहीं 'ढाक के तीन पातÓ बनी रहती है। वार्ड वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अगर जल्द ही इस समस्या से उन्हें निजात न दिलाई गई तो वार्डवासियों को जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें