डबवाली (यंग फ्लेम)उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने पेंशनधारकों के खाते खोलने व स्मार्ट कार्ड बनाने के कार्य की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला में 1,29,574 पेंशनधारकों के बैंकों में खाते खोले जा चुके हैं। खाते खोलने का कार्य अब तक 97.61 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके साथ-साथ जिला में 1,12,060 खाताधारकों के स्मार्ट कार्ड भी बनाए जा चुके हैं और इन सब स्मार्ट कार्ड धारकों के खातों में पेंशन की राशि भी जमा करवा दी गई है। जिला में 14 अगस्त तक पेंशन वितरण करने का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिनो कंपनी द्वारा जिला में अब तक 157 गांवों में शत-प्रतिशत पेंशनधारकों को पेंशन भी वितरित कर दी गई है। रानियां ब्लॉक में पेंशन वितरण करने का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला के अंतर्गत आने वाले पांच नगर परिषद व नगरपालिकों के 28 वार्डों में पेंशन वितरित करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में जो 3168 पेंशनधारक बिना खाता खुलवाए हुए रहे हैं उनमें से कुछ की तो मृत्यु हो चुकी है। जिला में पेंशनधारकों के बैंकों में खाते खुलवाने के लिए खंड मुख्यालयों एवं नगरपालिका एवं नगर परिषद मुख्यालयों पर 12 स्थाई एनरोलमेंट केंद्र बनाए गए हैं। पेंशनधारक के खाते या स्मार्ट कार्ड बनाने संबंधी गलती को सुधारने के लिए स्थानीय जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में करेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है जिसके साथ-साथ एनरोलमेंट संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय यूथ हॉस्टल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें पेंशन संबंधी कार्यों से जुड़े सभी विभागों और कंपनियों के कर्मचारी, अधिकारी एक साथ बैठकर कार्य कर रहे हैं।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 6 अगस्त 2011
14 अगस्त तक वितरित कर दी जाएगी पेंशन: डा. ख्यालिया
लेबल:
dabwali news,
Dr sukhpal singh,
Young Flame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें