डबवाली (यंग फ्लेम)लांयस क्लब सुप्रीम द्वारा आज गिरधारी लाल वधवा मैमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से उनकी पुण्यतिथि पर जीएल वधवा एजूकेशन सेंटर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सिरसा से आई शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
            इस मौके पर श्री गिरधारी लाल वधवा को क्लब सदस्यों एवं उनके परिवार सदस्यों ने श्रद्धां-सुमन अर्पित किए। रक्तदान शिविर में कुल 44 यूनीट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 4 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर लायंस क्लब सदस्य सुमन कामरा, प्रवीन गुप्ता, प्रोमीला रानी, प्रधान गुरदीप कामरा, सचिव राज मिढ़ा, नरेश गुप्ता, बीएस अरोड़ा, योगेश मिढ़ा, विकास जिंदल, सुदेश वर्मा, परमप्रीत सिंह सेठी ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमति कंचन वधवा, उनके सुपुत्र अरिहंत वधवा, व राकेश वधवा ने रक्तदान कर अपने पिता स्व. गिरधारी लाल वधवा जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समाज सेवी पम्मी वधवा, श्रीमति पूनम वधवा, विजय वधवा, श्रीमति नीतू वधवा, देव कुमार शर्मा, राम लाल बागड़ी, औम प्रकाश बाबा, वासदेव मेहता भी उपस्थित थे। अंत में लायंस प्रधान गुरदीप कामरा व राकेश वधवा ने सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 6 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें