डबवाली (यंग फ्लेम)गत  दिवस आई बरसात से बिजली के खंभे में स्पार्किंग होने से गांव गोदीकां के  स्कूल में पढऩे वाले छात्र को करंट लग गया। जानकारी अनुसार गोदीकां निवासी  देवेन्द्र पुत्र मदनलाल जो कि गांव के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है।  गत दिन वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ खेलता  हुआ घर जा रहा था, कि जैसे ही वह खेलते-खेलते गांव में बने रैस्ट हाऊस के  पास पहुंचा तो उसके पास एक बिजली का खंभा था, जिसके चारों तरफ बरसाती पानी  पड़ा था। देवेन्द्र खंभे के पास से गुजरा और उसे करंट आ गया। उसने बचाव के  लिए शोर मचाया तो आस-पास में मौजूद ग्रामिणों ने मौके पर पहुंचकर देवेन्द्र  को गांव के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसकी हालत को गंभीर  देखते हुए उसे मैट्रो हॉस्पीटल सिरसा उपचार हेतू भेज दिया गया। अब  देवेन्द्र की हालत सही बताई जा रही है। वहीं गोदीकां के ग्रामिणों ने बताया  कि यह सब बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ है, बिजली विभाग  के कर्मचारियोंं को खंभे की समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया लेकिन  कोई फायदा नहीं हुआ। 
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 6 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें