डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव देसूजोधा में 15 मई को 2011 को हुए हत्याकांड ने आज उस समय एक नया मोड ले लिया जब डीआईजी क्राईम ब्रांच के राज पाल सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर केस की फिर सुनवाई की। क्योंकि हत्या में आरोपी पक्ष ने एक शिकायत पत्र लिखकर अपने आप को निर्दोष बताया था व डीएसपी बाबू लाल पर आरोप लगया था कि वह केस की पहरवी सही ढंग से नहीं कर रहे जिसके चलते आज स्थानीय रेस्ट हाऊस में डीआईजी राजपाल सिंह ने खुद आकर इस मामले की गहराई से छानबीन की व दोनों पक्षों के बयान कलमबंद किए। गौरतलब है कि गांव देसूजोधा मे जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के सहयोग से अपने दोचचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्राप्त जानाकारी के अनुसार दर्शन सिंह मट्टू पूर्व कब्बडी खिलाड़ी व कौर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह का अपने चचेरे भाई नत्था सिंह पुत्र सपूरा सिंह वासी गुरूसर सैहनेवाला से पुश्तैनी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनो पक्षों में अदालत में मुकद्दमेबाजी चल रही थी। नत्था सिंह जमीन की पैमाईश के लिए पटवारी, कानूगों को लेकर पहुंचा था पर वह जमीन पर काबज दर्शन सिंह मट्टू पूर्व कब्बडी खिलाड़ी व कौर सिंह के विरोध के चलते उन्हें बिना पैमाईश के ही वापस लौटना पड़ा था। इस हत्याकांड के अभी भी चार अरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 12 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें