ऐलनाबाद (यंग फ्लेम) पुलिस ने 3 अगस्त की रात्रि को कस्बा ऐलनाबाद के टिब्बी चौक क्षेत्र में एक युवक विक्की उर्फ सुनील पुत्र बिश्मबर निवासी ऐलनाबाद की हुई हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गुरदेव सिंह उर्फ टीटू पुत्र जीत सिंह निवासी वार्ड नंबर चार ऐलनाबाद को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। ऐलनाबाद थाना प्रभारी वीरेन्द्र फौगाट ने बताया कि 3 अगस्त को हुई इस घटना में घायल असगर अली पुत्र शंकर खां निवासी ऐलनाबाद की शिकायत पर करीब 10-11 लोगों के विरुद्ध भादसं की धारा 323, 302, 307, 147, 148, 149 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद पुलिस अब तक इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पहले तीन आरोपी जो पकड़े गए थे, उनमें दलजीत निवासी प्रताप नगर, दिलराज निवासी ऐलनाबाद व मोली निवासी प्रताप नगर के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें उनके छुपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 12 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें