डबवाली (यंग फ्लेम) राखी पर्व के उपलक्ष्य में नेहरू कॉन्वेंट स्कूल गांव अलीकां के प्रांगण में 'राखी बनाओÓ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया।
प्रथम ग्रुप में नर्सरी व यूकेजी कक्षा, द्वितीय ग्रुप में प्रथम व तीसरी कक्षा व तृतीय ग्रुप में चौथी कक्षा से सातवी कक्षा तक के विद्यार्थियों में यह प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम ग्रुप में पहला पुरस्कार पाने वाले बच्चे हुस्नप्रीत कौर, यशिका, फतेह सिंह (कक्षा नर्सरी), द्वितीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे आयुशी, योगिता व विश्वास (यूकेजी), तृतीय पुरस्कार पाने वाले यादेश, अनुज व हरसिमरन (यूकेजी) और सांत्वना पुरस्कार पाने वाले बच्चे संदीप, हरमन कौर (येकेजी) तथा द्वितीय ग्रुप में प्रथम पुरस्कार पुरस्कार पाने वाले बच्चे सुंरेंद्र,दूसरा पुरस्कार देव मैहता व ललीता, तीसरा पुरस्कार नरेंद्र, एकमजोत व सांत्वना पुरस्कार लखविंद्र, गुरविंद्र, प्राची, राजपाल, कृष ने प्राप्त किया। तृतीय ग्रुप में प्रथम स्नेहलता, द्वितीय भव्या, नवदीप, तृतीय यादविंद्र, सुखदेव व सांत्वना पुरस्कार कोहिनूर व रमनदीप ने जीता।
अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सोना शर्मा व विजयंत शर्मा ने बच्चों को राख्सी पर्व का महत्व बताते हुए पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका मैडम किरण सिंगला व अंकिता सिंगला ने निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें