कालांवाली (यंग फ्लेम)रविवार को कालांवाली से गायब हुए तीनों बच्चों का पता लग गया है। तीनों बच्चे सकुशल है तथा आज शाम तक वे कालांवाली पहुंच जाएंगे। तीनों बच्चों संदीप नागर, हरीष उर्फ भूषण तथा चरणजीत आनंदपुर साहिब में मिल गए हैं। जानकारी के अनुसार संदीप ने कालांवाली में रहने वाले अपने ताऊ मोहन लाल को गत दिवस फोन किया कि वे आंनदपुर साहिब में है। फोन आते ही बच्चों के परिजनों ने रोपड़ में रहने वाले अपने परिचित यादवेंद्र सिंह को फोन किया कि गायब बच्चे आनंदपुर साहिब में है, जो रोपड़ से नजदीक है। लिहाजा वह बच्चों को अपने पास रोपड़ ले जाए। यादवेंद्र सूचना मिलते ही आनंदपुर साहिब पहुंच गया तथा तीनों बच्चों को गुरुद्वारा के बाहर से बरामद करके रात को अपने साथ रोपड़ ले गया और आज सुबह वह रोपड़ से कालांवाली के लिए रवाना हो गया है। बच्चों ने बताया है कि वे माता वैष्णोदेवी घूमकर आए हैं तथा एक दिन आनंदपुर साहिब में बिताया। वे अपनी मर्जी से ही घूमने गए थे। बच्चों के सकुशल मिलने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि रविवार को तीनों बच्चे जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे मगर वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी कालांवाली व आसपास में तलाश की मगर जब कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस भी चार दिन से बच्चों की तलाश कर रही थी मगर पुलिस को भी कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि पुलिस की टीम वैष्णो देवी भी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें