डबवाली (यंग फ्लेम)उपमण्डल के गांव लखुआना में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनील कुमार पुत्र सूरजा राम निवासी लखुआना के रूप में हुई है। पुलिस को दिए ब्यान में गांव लखुआना निवासी मृतक के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे उसकी ताई कलावती ने उसे जानकारी दी कि अनिल ने खांसी की दवा के भ्रम में स्प्रे पी ली है। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। सूचना पाकर वह मौका पर पहुंचा। उस समय अनिल जमीन पर बेहोश पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी। वह उसे बेहोशी का हालत में तुरंत उपचार के लिए डबवाली के एक निजी अस्पताल में ले आया और इसकी जानकारी गांव के सरपंच रामजी लाल तथा ब्लाक समिति सदस्य वेदपाल डांगी को दी। वे लोग भी अस्पताल में पहुंच गए लेकिन जहर के प्रभाव के कारण कुछ देर बाद ही अनिल ने दम तोड़ दिया।
मृतक के चचेरे भाई सुशील ने बताया कि उसके ताया सूरजा राम के घर कोई संतान न होने से उसने अपनी बहन के बेटे अनिल को गोद लिया था और कुछ वर्ष पूर्व उसके ताया का देहांत होने पर सारे घर की जिम्मेदारी अनिल के कंधों पर आ गई थी और वह अपनी 4 एकड़ जमीन में खेतीबाड़ी कर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था उसने बताया कि अभी दो साल पूर्व राजस्थान के गांव सात कैडी में अनील की शादी हुई थी। उसके पांच माह की एक बेटी रितू है। मामले की जांच कर रहे एएसआई आत्मा राम ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई सुशील के उपरोक्त ब्यान के आधार पर दफा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए अनिल के शव का बुधवार को डबवाली के सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें