डबवाली(यंग फ्लेम)दैनिक समाचार पत्र यंग फ्लेम के मुख्य सम्पादक व पाल होम्यो अस्पताल के संचालक डॉ। सुखपाल सिंह के मौसेरे भाई हरजीन्दर सिंह के निधन पर डबवाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन भारद्वाज व गांव बिज्जूवाली व क्षेत्र के गांवों की सामाजिक संस्थानों व राजनितिक लोगों ने एक शोक सभा कर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के प्रधान हेमराज बिरट, आदर्श युवा कल्ब के प्रधान राणा बिरट, सरपंच बिज्जूवाली राजाराम बिरट, सरपंच गोदीकां गिरधारी लाल बिस्सू, सरपंच दारेवाला बलविन्द्र सिंह गिल, सरपंच कालुआना जगदेव सहारण, सरपंच रामगढ़ सतपाल सुथार, पंच देवपाल सोनी, युवा कांग्रेस नेता रोहित मेहता, अनिल कुमार नंदन, विनोद जांगड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 4 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें