डबवाली (यंग फ्लेम) राज्य सरकार के निर्णयानुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनीफॉर्म उपलब्ध करवाई जा रही है। सिरसा जिला में इस योजना के तहत 2 करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपए की राशि खर्च करके 62678 सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को वर्दी उपलब्ध करवाई जा चुकी हैें जिसमें टाई एवं बैज भी शामिल है। शिक्षा के अधिकार (राइट टू एजुकेशन) की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा पहली बार शुरू की गई इस योजना से सिरसा जिला में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पढऩे वाले 31650 छात्रों को और 31026 छात्राओं को लाभ हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 400 रुपए तक की डे्रस उपलब्ध करवाई गई। स्कूल स्तर पर 300 विद्यार्थियों तक स्कूलों में 12 सदस्यीय स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है और 300 से 500 तक की विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में 1500 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया है। जिला मौलिक अधिकारी मधु मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले अनुसूचित जाति के बच्चों को पहले से ही नि:शुल्क वर्दी उपलब्ध करवाई जा रही है। चूंकि अनुसूचित जाति के बच्चों को पहले जिस कलर की वर्दी उपलब्ध करवाई गई है उसी कलर की वर्दी सामान्य वर्ग के छात्रों को उपलब्ध करवाई गई है। इस योजना के तहत वर्दी का कलर चेेंज करने का अधिकार स्कूल स्तर पर गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को दिया गया है। कमेटी आगे से जिस भी कलर की वर्दी छात्रों के लिए खरीदना चाहेगी वे खरीद सकती है। उन्होंने बताया कि राइट टू एजुकेशन के तहत अब पूरे देश में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को सर्वशिक्षा अभियान के तहत शामिल किया गया है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें