डबवाली (यंग फ्लेम)सरकार द्वारा प्रदेश में पॉलीथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। लेकिन शहर के बाजारों में इसका प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। शायद इन दुकानदारों पर सरकार के आदेशों का कोई प्रभाव नहीं है। इसलिए ये दुकानदार इन आदेशों की धज्जिायां उड़ा रहे है। इस क्रम में पिछले दिनों न्ररपालिका द्वारा पॉलीथीन का प्रयोग रोकने को लेकर अभियान चलाया गया था और इस अभियान के तहत दर्जन भर दुकानदारों के चालान भी काटे गए थे और उन्हे चेतावनी भी थमाई गई थी और तो और जुर्माना भी किया गया था।
इन सब एहतिआतों के बावजूद बाजारों में पॉलीथिन का थोक में प्रयोग किया जा रहा है और सरकार के आदेशों की धज्जिायां उड़ाई जा रही हैं। पिछले दिनों शहर में नगरपालिका द्वारा तमाम दुकानदारों के चालान काटे जाने पर पॉलीथिन का प्रयोग कुछ थम सा गया था और दुकानदारों को रिसाइकिल पोलीथिन का प्रयोग करने का आदेश दिया गया था। लेकिन इसके बाद मार्केट में भले ही रिसाइकिल पोलीथिनों का प्रयोग कुछ दिन हुआ हो पर सब्जी मंडी व बाजारों में इनका प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।इस बारे में शहर निवासी पवन कुमार ने बताया कि पॉलीथीन से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों द्वारा पॉलीथीन का प्रयोग करने के बाद उन्हें गलियों में फैंक दिया जा है जो कि हवा के साथ उड़कर लोगों के घरों व सीवरेज आदि में चला जाता है जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस बारे में जब एसडीएम मुनीश नागपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पॉलीथीन के प्रयोग पर न्यायलय के आदेशानुसार प्रतिबंध लगाया गया है। इस बारे में नगरपालिका सचिव के निर्देश दिए गए है कि और जो दुकानदार पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे है उनके चालान आदि काटे जाए। उन्होंने लोगों से भी पॉलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की व कहा कि बाजार से सामान लाते समय वह अपना थैला साथ लेकर जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें