डबवाली (यंग फ्लेम)मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ् केवी सिंह ने कहा है कि विपक्षी पार्टी इनेलो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बढती लोकप्रियता से बौखला गया है और इसी कारण मुख्यमंत्री पर अनाप-शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं। आज जारी एक बयान में डॉ. केवी सिंह ने कहा कि गुडग़ांव की जिस जमीन के अधिग्रहण को इनेलो मुद्दा बना रहा है, वह जमीन किसानों की सहमति से अधिग्रहण की गई थी। कांग्रेस सरकार ने आज तक एक ईंच जमीन किसी बिल्डर को नहीं दी है। जमीन विकास के लिए अधिग्रहण की जाती है और इसकी एवज में किसानों को पूरा मूल्य तथा नौकरी दी जा रही है। इनेलो शासन में जरूर किसानों को धमकाकर जमीन ली जाती थी जो बाद में बिल्डर्स को बेच दी जाती थी, मगर कांग्रेस शासन में ऐसा नहीं है। मुख्यमंत्री हुड्डा की नीति पाक-साफ है और हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की प्रशंसना अन्य प्रदेशों में हो रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच विकासपरक है। सिरसा जिला में अब तक बिना भेदभाव के रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं। अबूबशहर में कीनू प्रसंस्करण प्लांट लगाया गया है जिससे अब सिरसा का कीनू विदेशों में जाने लगा है तथा किसानों को पूरा मूल्य मिल रहा है। इसी तरह सिरसा में ओवरब्रिज बनाया गया है। देवीलाल विश्वविद्यालय को करोड़ों की ग्रांट दी गई है जबकि इनेलो शासन में इतने काम नहीं हुए थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें