डबवाली-लायंस अक्स द्वारा शुरू किए गए अनीमिया मुक्त अभियान के तहत दस हजार बच्चों की नि:शुल्क जाँच की जायेगी व उन्हें निशुल्क दवाईयां भी दी जाएंगी। यह अभियान लगातार चार मा
ह तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए लायंस संगठन के प्रतीय सचिव सतीश जग्गा ने बताया कि उक्त अभियान की शुरूआत शुक्रवार को की गई । अभियान का शुभारंभ स्वामी दयानंद स्कूल में एसडीएम मुनीश नागपाल ने किया। कार्यक्रम में कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के उप-प्रधान जगननाथ जिन्दल, उद्योगपति आशु गर्ग और हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन सिंगला विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

समारोह को लायंस संगठन के जनपद अधिकारी हरदीप सरकारिया, सुरेन्द्र छिन्दा तथा प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने भी संबोधित किया। मंच संचालन डा.शमिन्द्र मिगलानी ने किया और उपस्थित मेहमानों का आभार जनपद प्रकल्प अधिकारी संजय मिढ़ा ने किया। इस अवसर पर अक्स प्रधान हिमंाशु शर्मा, केशव शर्मा, पवन गर्ग, नसीब गार्गी, प्रवेश गुप्ता, पंकज मैहता, ऋषि पपनेजा, गुरदीप कामरा, दीपक मोंगा, एक ओंकार नामधारी, केवल वधवा, मुनीश गुप्ता, मुकेश गोयल, मनोज शर्मा, सुनील रहेजा, अरविन्द गर्ग, संदीप चावला, रामकिशन गुप्ता, राजेश जिंदल, वेद भारती, भारत छाबड़ा, डा. मथरा दास चलाना, डा. हरमेल बराड़, आषीश सिंगला सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें