डबवाली 2 अक्टुबर (सुखपाल)
लायंस क्लब मण्डी डबवाली सुप्रीम द्वारा आज पंजाबी धर्मशाला में नेत्र जांच शिवि

र लगाया गया। समाचार लिखे जाने तक इस शिविर में

325 मरिजों की आँखों की जांच डा. एम.एल.बागला द्वारा की जा चुकी थी। इस जाँच में 65 मरीजों का चयन नि:शुल्क आप्रेशन के लिये किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम मेें जनसमूह को संबोधित करते हुये मुख्यातिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी, विशेष अतिथी सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार तथा डा. एम.एल.बागला ने कहा कि आँखे कुदरत की अनमोल देन है, उचित देखरेख एंव सही खानपान से आँखो को अनेक रोगों से बचाया जा सकता है। लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुये मुख्यातिथी संदीप चौधरी ने अपने नीजी कोष से 21000 रू और विशेष अथिति सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार ने 11000 रू का योगदान क्लब को दिया। इस अवसर पर क्लब प्रधान गुरदीप कामरा नें मेहमानो का आभार जताते हुये कहा कि क्लब भविष्य में भी समाज सेवी प्रक्लप लगाता रहेगा। इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, अंर्तराष्ट्रीय लायंस संगठन के प्रांतीय सचिव सतीश जग्गा, कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग, केशव शर्मा, वेद भारती, इन्द्र जैन, प्रविन्द्र अरोड़ा, संजय मिढ़ा, सोनू बजाज, अमरजीत अनेजा, राज कुमार मिढ़ा, प्रेम सिंह सेठी, भुपेन्द्र पाहुजा, सुमन कामरा, सुमन चावला, मनोहर लाल ग्रोवर, संजीव गर्ग, सुकन्या कामरा, नीरू सेठी, दीपक सिंगला, राजेन्द्र छाबड़ा, डा.लोकेशवर वधवा, संजय कटारिया, सुदेश वर्मा, गुरराज सिंह, विकास जिन्दल सहित कई लायन सदस्य एंव गणमान्य लोग मोजूद थे। कार्यक्रम में ना पहुंच पाने पर खेद जताते हुये मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी.सिंह ने क्लब अध्यक्ष गुरदीप कामरा को पत्र के माध्यम से शिविर के लिये शुभकामना भेजी और कहा कि लायन सदस्य समाज के कार्यो में दिल से लगे हुये हैं ओर उनकी हमेशा इच्छा रहती हैकि इन कार्ये में वो भी बढ़चढ़ कर भाग लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें