डबवाली-
अपने बुजुर्गों की अर्थी को महिलाओं द्वारा कंधा देने की डेरा सच्चा सौदा की मुहिम शहरों के बाद अब गांवों में भी पहुंच गई है। उपमंडल डबवाली के गांव देसूजोधा में रविवार को एक 90 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी भतीजी व भानजी का कंधा नसीब हुआ। यही नही बुजुर्ग के पुत्र के साथ-साथ भतीजी व भानजी ने बुजुर्ग के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर एक नई परंपरा की शुरूआत भी की।

इस प्रकार महिलाओं को पुरूषों के बराबर हक दिलाने के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गई उपरोक्त मुहिम की साध संगत व अन्य लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ुजुर्ग तेजा सिंह के मरणोपरांत नेत्रदान करवाकर उनके परिजनों ने एक मिसाल भी कायम की। पुत्र गुरमेल इंसा व अन्य परिजनों की इच्छा पर सिरसा से शाह सतनाम अस्पताल की टीम ने गांव में पहुंचकर नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया। इस प्रकार स्व. तेजा सिंह की आंखें उनके मरणोपरांत भी इस दुनियां के रंग देखेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें