डबवाली-ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर डबवाली द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के 27 वें बलिदान दिवस व पूर्व गृहमन्त्री व लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को लेकर सिरसा रोड़ पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रकाश चन्द बांसल की अध्यक्षता में एक श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कर्मचन्द शर्मा, बख्तावरमल दर्दी, केशवशर्मा, सन्दीप चौधरी, विनोद बांसल व हल्का युवा कांग्रेस के डेलीगेट संजय मिढा ने श्रीमति गांधी को श्रद्वांजलि दी। वक्ताओं ने इन्दिरा गांधी को महिला शक्ति की प्रतीक दुर्गा की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होने अपनी दृढ इच्छा शक्ति के बल पर पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया और 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को नाकों चने चबवाये तथा बांग्लादेश को आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि स्व. इन्दिरा गांधी ने ही भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों की कतार में खड़ा किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और कहा कि सरदार पटेल ने देसी रियासतो का एकीकरण किया जिसकी बदौलत ही आज भारत एक अखण्ड देश के रूप में विद्यमान है। अन्त में ब्लॉक कांगे्रस डबवाली के अध्यक्ष पवन गर्ग ने सभी कार्यकर्ताओं का इस सभा में पंहुचने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रधान रामजी लाल , डॉ. भारत भूषण छाबड़ा, जयचन्द रहेजा, संगठन सचिव राकेश बाल्मीकि, भोलाराम रोड़ी, युवा कांग्रेस के शहरी प्रधान अमन भारद्वाज, मास्टर जगदीश शर्मा, मनवीर मान, नरेन्द्र जोईया, सन्नी बत्तरा व डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंग थालोड़ उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 1 नवंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें