डबवाली-सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब 'फरलो पर स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे। प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की हाजिरी दर्ज करने के लिए सरकारी स्कूलों में विशेष अटेंडैंस उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस उपकरण में प्रत्येक अध्यापक व स्कूल के अन्य कर्मचारियों के अंगूठे व उंगलियों के निशान स्कैन रहेंगे। जब भी कोई अध्यापक स्कूल में पहुंचेंगा तो उसे सबसे पहले इस उपकरण में अपना अंगूठा लगाकर हाजिरी दर्ज करवानी होगी। यह उपकरण अध्यापक की उपस्थिति का सही समय रिकॉर्ड करेगा।डबवाली के ख्ड शिक्षा अधिकारी बलविंद्र सिंह भंगू के मुताबिक डबवाली उपमंडल के 20 हाई व 9 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह उपकरण लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपकरण लगाने के बाद सभी अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों के फिंगर प्रिंट इसमें स्कैन किए जाएंगे और इसके पश्चात हाजिरी की नईं प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर के मुताबिक फिलहाल इस योजना के तहत जिले के सभी हाई व कई सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह हाजिरी उपकरण लगाए जा रहे हैं लेकिन जल्द ही प्राईमरी स्कूलों में भी इस प्रकार के उपकरण लगा दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई हाजिरी प्रक्रिया के शुरू होने के बाद स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति के मामले में सुधार आएगा।
हाजिरी उपकरणों के माध्यम से अंगूठा व उंगली के निशान आदि दर्ज कर हाजिरी लगाने की जो योजना अब हरियाणा में शुरू की जा रही है वह योजना करीब एक साल पहले पंजाब के सरकारी स्कूलों में लागू की गई थी। योजना लागू होने के बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति में व्यापक सुधार दर्ज किया गया। अध्यापकों की लेटलतीफी पर भी अंकुश लगा है। पंजाब में इस योजना के सफल होने के बाद अब हरियाणा में भी इस प्रकार की पहल कर सरकारी स्कूलों में सुधार की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें