डबवाली-मकान मालिकों को चकमा देकर घर से लाखों रूपए कीमत के सोने के जेवरात लेकर फरार हुई नौकरानी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
गौरतलब है कि वार्ड 15 में मलकीत सिंह गंगा वाली गली के निवासी आरएमपी डॉ. विजय सिंह के घर से उनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर करीब 12 तोले सोने के जेवरात उड़ाकर ले गई थी। इन जेवरात में एक हार, दो चुडिय़ा, दो कांटे व एक टिका आदि थे। गत 27 अक्टूबर को डॉ. विजय सिंह ने घर से जेवर चोरी करने के आरोप में घर में काम करने वाली महिला सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।इस मामले में कार्यवाही करते हुए शहर पुलिस ने डबवाली के वार्ड 15 में ही एक किराए के मकान में रह रही सर्वजीत कौर उर्फ परमजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
एसआई घड़सा राम ने बताया कि आरोपी महिला को पुलिस ने सेामवार को ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पायल बांसल की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि रिमांड अवधि के दौरान महिला से पूछताछ कर चोरीशुदा जेवरात बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें