डबवाली-वार्ड 5 के पब्लिक क्लब क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्ध महिला  अपने घर में  सीढिय़ों से गिर गई। घायल महिला को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा  था तो रास्तें में ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय आशावती पत्नी नत्थू राम  पिछले कई  वर्षों से अपने भतीजे ओम प्रकाश सेठी के घर पर ही रहती थी। सोमवार सुबह जब  वह घर की छत्त पर जाने के लिए घर की सीढिय़ा चढ़ रही  थी तो अचानक उसका पांव  फिसल गया। इससे वह संभल नहीं पाई और सीढिय़ों से लुढ़कती हुई नीचे आ गिरी।  इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजन उसे घायलावस्था में उठाकर जब  उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल  पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दो के जीवन में किया उजाला
वृद्धा आशावती के मरणोपरांत परिजनों ने उसके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया। इस प्रकार आशावती इस दुनियां से जाते-जाते भी दो लोगों के अंधरे जीवन को रोशन कर गई।
 
 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें