डबवाली, (डॉ सुखपाल सावंत खेडा )
उपमंडल के गाव मिठड़ी के सरकारी विद्यालय के प्रागण में 19 सितम्बर को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता एसडीजेएम महावीर सिंह अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति तथा जेएमआईसी अमरजीत सिंह सचिव उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति डबवाली करेगे। यह जानकारी देते हुए एडवोकेट एसके गर्ग सदस्य मुफ्त कानूनी सेवा समिति डबवाली ने बताया कि इस लोक अदालत में चल व अचल सम्पत्ति, धारा 138, छोटे-मोटे लड़ाई झगड़ों, रिकवरी केसों व अन्य सभी प्रकार के मुकद्दमों का निपटारा मध्यस्तता व सुलह-सफाई से किया जाऐगा। ताकि ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर सस्ता व सुलभ न्याय उपलब्ध करवाया जा सके। इसके अलावा कानूनी जागरूकता की एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नरेगा, कन्या भ्रूण हत्या, मनुष्यों की तस्करी, स्त्री को अत्याचारों से बचाने वाले कानूनों, माता-पिता, बुजुर्गो व वृद्धों को उनके परिजनों द्वारा पालन-पोषण किये जाने व गुजारा भत्ता दिलाये जाने तथा ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें