Young Flame Headline Animator
बुधवार, 16 सितंबर 2009
केबल ऑपरेटरों का विवाद फिर शुरू
डबवाली,(डॉ सुखपाल सावंत खेडा )शहर में केबल का प्रसारण कर रहे सिटी केबल व राधे-राधे केबल के ऑपरेटरों का आपसी झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा तथा एक-दूसरे पर तारे काटने व एम्पलीफायर चोरी करने के आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। जानकारी अनुसार सिटी केबल के पार्टनर सुरेश कनवाड़िया अपने साथी टोनी के साथ बीती देर रात 10 बजे मोटरसाइकल द्वारा अपने घर जा रहे थे कि बाल्मीकि चौक के समीप एक मार्शल गाड़ी नम्बर 1012 में राधे-राधे केबल के संचालक भीम सहारण, गुरसेवक, मंगत सहारण आदि ने 8-10 लोगों ने हमारे मोटरसाइकल के आगे लगा कर मोटरसाइकल रुकवा लिया तथा मुझे जबरदस्ती गाड़ी में चढ़ाने लगे। ये सभी हथियारों से लैस थे। उसने बड़ी मुश्किल से अपने-आप को इन लोगों से छुड़वाया तथा पास स्थित वैद्य राम दयाल शर्मा के पुत्र नरेन्द्र शर्मा के घर पर छुप कर अपनी जान बचाई। यह सभी हथियारों से लैस मेरे पीछे उनके घर में घुस गए, तभी शोर सुन कर आप-पास व रेगर मौहल्ले के लोग जमा हो गए तथा लोगों का हजूम देख कर यह लोग वहा से भाग खडे़ हुए। सुरेश कनवाड़िया ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वह पिछले 15 वर्षो से केबल का कार्य कर रहे है तथा कुछ समय से भीम सहारण इस धन्धे में आया है तभी से हमारा विवाद चल रहा है। उसने इन लोगों के खिलाफ चोरी का मुकद्दमा थाना शहर में दर्ज करवाया हुआ है। परन्तु पुलिस प्रशासन इनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। उधर राधेराधे केबल के कारिन्दे नवीन कुमार ने बताया कि सिटी केबल संचालकों ने हमारी केबल वायर काट दी है। जिससे हमें काफी आर्थिक हानि हुई है। केबल उपभोक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से माग की है कि दोनों केबल संचालकों को तलब कर समस्या का समाधान करवाएं ताकि हम रोज-रोज की परेशानी से बच सकें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें