
लुधियाना( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : पार्टी के फैसले और मां सोनिया गांधी के नक्शे-कदम पर चलते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आम आदमी का सिपाही तैयार करने के लिए आम आदमी बनकर मंगलवार को शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में लुधियाना पहुंचे। उल्लेखनीय है कि कल महाराष्ट्र के दौरे पर गई पार्टी प्रधान सोनिया गांधी ने इकोनामी क्लास में हवाई यात्रा थी। राहुल यहां यूथ कांग्रेस के राज्यस्तरीय शिविर युवा दृष्टि-2009 संबोधित करने पहुंचे थे। राहुल शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी सी थ्री में बैठे थे। चेयर कार संख्या 66 से 69 तक चार सीटें बुक थीं। उनके साथ राजस्थान के सांसद जितेंद्र सिंह व सचिव कनिष्क थे। चौथी सीट सचिन राव के नाम बुक थी लेकिन वह नहीं आ पाए। ट्रेन निर्धारित समय करीब 11.15 बजे यहां पहुंची। रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थन तक वह टाटा सफारी से गए। स्टेशन पर राहुल के स्वागत को पंजाब के कांग्रेसी उमड़े हुए थे। वरिष्ठ कांग्रेसी लाल गुलाब व पुष्पगुच्छ लेकर लाइन में खड़े थे पर राहुल ने खास तवज्जो नहीं दी। ट्रेन से उतरते ही सीधे स्टेशन से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठे और शिविर के मसौदे की फाइल पर नजरें टिका दीं। राहुल ने लंच में शाकाहारी भोजन लिया। यूथ कांग्रेस की बैठक में भी वह कार्यकर्ताओं में ही बैठे। शाम को वह स्वर्ण शताब्दी से ही लौट गए। बोगी सी-3 में 11 से 13 नंबर की सीटें बुक थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें