डबवाली, (डॉ सुखपाल सावंत खेडा )
हरियाणा में पानीपत के निकट अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस पर मंगलवार रात पथराव किया गया। जिसमें कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी सवार थे। राहुल उन तीन डिब्बों में यात्रा नहीं कर रहे थे जिन पर पथराव किया गया।
इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार घटना में राहुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना रात साढ़े नौ बजे हुई पानीपत के निकट बाबरपुर स्टेशन की है।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में पार्टी प्रचार के बाद दिल्ली के लिए लौट रहे थे। रास्ते में पानीपत के निकट बाबरपुर स्टेशन में कुछ लोगों ने गाड़ी में पथराव कर दिया। पथराव की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पथराव से तीन डिब्बों सी वन,सी टू और सी फोर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के समय ट्रेन बीस किलोमीटर प्रतिघंटे की चाल से चल रही थी। राहुल ट्रेन के सी थ्री डिब्बे में सफर कर रहे थे। घटना के दौरान ट्रेन को नहीं रोका गया।
जीआरपी की एसपी चारूबाली का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि स्टेशन किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों ने गाड़ी में पथराव किया है। जानकारी के अनुसार पथराव करने वाले युवकों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है। इसी बीच रेलवे प्रवक्ता ने कहा है कि कुछ पत्थर ट्रेन के अंदर भी गिरे। उन्होंने कहा कि उनकी ट्रेन अधीक्षक से इस संबंध में उनकी बातचीत हुई है। ट्रेन अधीक्षक ने उन्हें बताया कि घटना से राहुल विचलित नहीं थे।
याद रहे कि राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी और कुछ केंद्रीय मंत्रियों की राह पर चलते हुए खर्च बचाने के लिए ही शताब्दी एक्सप्रेस के कुर्सीयान में यात्रा कर नई दिल्ली से लुधियाना पहुंचे थे। वापसी पर वह अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में सवार थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें