%5B1%5D.jpg)
डबवाली, डॉ सुखपाल सावंत खेडा
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उप-प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद शर्मा को वीरवार सायं न्यू बस स्टेड रोड पर एक व्यक्ति ने पेट में तेजधार हथियार घोंपकर घायल कर दिया। घायल शर्मा को डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा से उन्हे बेहतर उपचार के लिए सिरसा रेफर कर दिया गया। शर्मा आज विभाग द्वारा दिए गए ऋण की किश्तें लेने के लिए डबवाली आए हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उप-प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद शर्मा डबवाली में विभाग द्वारा दिए गए ऋण की किश्तें न्यू बस स्टेड रोड पर एकत्रित कर रहे थे कि जूती बनाने का कार्य करने वाले हंसराज की दुकान पर बंसीलाल नामक व्यक्ति से उनकी झड़प हो गई जिससे तैश में आकर बंसी लाल ने राजेंद्र प्रसाद शर्मा के पेट में जूती बनाने के कार्य में प्रयोग किए जाने वाली तेजधार रम्पी घोंप दी और मौके से फरार हो गया। वहा के दुकानदार पूर्ण चंद जग्गरवाल ने उन्हे उपचार के लिए बस स्टेड के नजदीक जस्सी अस्पताल ले गए जहा से प्राथमिक उपचार के उपरात उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। संदीप पारीक नामक युवक ने उन्हे अपने मोटरसाइकिल द्वारा सिविल अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों के मुताबिक उनके पेट से तेजधार हथियार निकाल दिया गया है। हथियार लगने से पेट पर गहरा जख्म हो गया है जिस पर टाके लगाने के बाद उपचार के लिए सिरसा रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि बंसी लाल ने राजेंद्र प्रसाद से नया ऋण दिए जाने की माग की थी जिस पर राजेंद्र प्रसाद ने उसे बीपीएल कार्ड देने को कहा था और कार्ड को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। तैश में आकर बंसी लाल ने राजेंद्र प्रसार शर्मा के पेट में रम्पी घोंप दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें