
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके मंगेतर राज कुंद्रा एक निजी समारोह में यहां 22 नवंबर को खंडाला में विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। शिल्पा के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि दोनों शिल्पा के दोस्त और व्यवसायिक सहयोगी किरण बावा के बंगले में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले होने वाला संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम इसी स्थान पर संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस विवाह समारोह में शिल्पा और राज के पारिवारिक सदस्य और नजदीकी दोस्त शामिल होंगे। विवाह समारोह पंजाबी और दक्षिण भारतीय रीतियों से संपन्न होगा। शादी के बाद 24 नवंबर को यहां रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। डिजाइनर तरूण तहलियानी 34 वर्षीय वधू के वस्त्र डिजाइन कर रहे हैं। अभिनेत्री ने पिछले महीने राज के जुहू स्थित आवास में मंगनी की थी। अप्रवासी भारतीय कुंद्रा लंदन के निवासी हैं। उन्होंने जुहू में मकान खरीदा है और शादी के बाद दोनों यहां पर रहेंगे। शिल्पा ने 1993 में शाहरूख खान की फिल्म बाजीगर से फिल्म जगत में कदम रखा था और अंतिम बार दोस्ताना में पर्दे पर नजर आई। हाल ही में वह फिल्म निर्माता बन गई हैं और बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। चैनल 4 के रियलिटी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद शिल्पा के कैरियर में जबरदस्त उछाल आया था। शो जीतने के बाद अपना फरफ्यूम एस2 जारी करते वक्त उनकी मुलाकात राज से हुई थी। इस जोड़ी ने आईपीएल की टीम राजस्थान रायल को खरीदा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें