
अररिया जिले में भरगामा प्रखंड की सिरसिया कला ग्राम पंचायत का रहमान टोला कैंसर टोला के नाम से जाना जाने लगा है। बुनियादी सुविधाओं से महरूम इस गांव के टोले पर गंभीर बीमारी के साये से ग्रामीण परेशान हैं। दस वर्षो में एक दर्जन लोग इस जानलेवा रोग के शिकार हो चुके हैं और एक दर्जन से अधिक पीडि़त हैं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी हैरत में हैं। जबकि सिविल सर्जन गवेन्द्र कुमार सिंह को जानकारी ही नहीं है। प्रखंड अस्पताल की चिकित्सा प्रभारी डा. सुखी राउत का कहना है कि यह शोध का विषय है कि यहां कैंसर कैसे फैल रहा है। वैसे ग्रामीण चिकित्सकों व जानकारों की मानें तो यह रोग अशुद्ध पानी की वजह से फैल रहा है, जबकि पेयजल के लिए जिम्मेदार विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी भिखारी राम का कहना है कि जिले में कहीं भी पेयजल में आर्सेनिक अथवा फ्लोराइड नहीं पाया गया है। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी बताते हैं कि पानी में अनुटेरेसेबुल कैंसर काउजिंग स्लीमेंट आ गया है। इस कारण यह रोग फैला है। जांच को कोई मशीन विभाग के पास नहीं है। दुखद पहलू यह है कि लोगों को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई विशेष पहल नहीं की गयी है। न ही विशेषज्ञों की कोई टीम भेजी गयी है। अररिया व सुपौल जिले की सीमा पर बसा है सिरसिया कला पंचायत का रहमान टोला। यहां के लोग खेती व मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं। आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे बाहर जाकर इलाज करा सकें। पिछले दस वर्षो में कैंसर से मरने वालों की सूची लंबी है। जगदीश सरदार, अगम लाल यादव, मो. नजाम समेत कई लोग कैंसर से जान गंवा चुके हैं। अधिकांश की मौत लिवर कैंसर से हुई। सत्तो यादव, मो. मुश्ताक, मो. हदीश आदि इस रोग से जंग लड़ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें