
26/11 के दोषियों को सजा दिलाए बिना चैन नहीं : मनमोहन सिंह
26 नवंबर, 2009
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि मुंबई हमले के दोषी व्यक्तियों को जब तक सजा नहीं दी जाती भारत तब तक चैन से नहीं बैठेगा। भारत पाकिस्तान से आतंकियों के सभी ढांचे और उनके सुरक्षित आश्रय स्थल को उख़ाड फेंकने की उम्मीद करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले से लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष समाज कायम रखने की अपनी प्रतिबद्धता से हम नहीं डिगेंगे।
मुंबई हमले की पहली बरसे की पूर्व संध्या पर अमेरिका में आयोजित एक प्रेंस कॉन्फ्रेन्स में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई हमला देश की बाहर की उन ताकतों की सोची समझी चाल थी जो हमारी धर्मनिरपेक्ष शासन प्रणाली और सांप्रदायिक सद्भव को नष्ट करना चाहते है। ऎसी ताकतों को इस बात पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें