
वाशिंगटन : ाइट हाउस में मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में आयोजित राजकीय भोज में दो बिन बुलाए मेहमान भी मौजूद थे। वर्जीनिया के एक अमेरिकी दंपती ने न सिर्फ भोज का लुत्फ उठाया बल्कि वहां मौजूद कई हस्तियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। उनका इरादा हालांकि सिर्फ सुर्खियां बटोरना था लेकिन इसे ाइट हाउस की चाकचौबंद सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है। ाइट हाउस में इससे पहले आयोजित हुए राजकीय भोज के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ। अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने खुलासा किया है कि एक टीवी रियलिटी शो के वर्जीनियाई प्रतिभागी बगैर आधिकारिक निमंत्रण पत्र के राजकीय भोज में पहुंच गए। अखबार के मुताबिक, इस बात का पता तब चला जब उत्तरी वर्जीनिया के तारिक सलाही और मिशेल ने अपनी इस अनोखी उपलब्धि की कहानी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपलोड की। दंपती द्वारा फेसबुक पर अपलोड तस्वीरों में वे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन, ाइट हाउस के चीफ आफ स्टाफ और टीवी एंकर केटी कोरिक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान और पेप्सिको की अध्यक्ष इंदिरा नूई के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों जब ये तस्वीरें खिंचवा रहे थे भोज में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। हालांकि ओबामा और मनमोहन की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था क्योंकि यह दंपती भी कड़ी सुरक्षा जांच की उसी प्रक्रिया से गुजरा था जिससे 300 से ज्यादा मेहमान गुजरे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें