
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और बीबी सुरिंदर कौर के दांपत्य जीवन के रविवार को पचास साल पूरे हो गए।
-----------------------------
मैंने कभी भी शादी की वर्षगांठ नहीं मनाई। न ही कभी जन्मदिवस। शादी को पचास वर्ष पूरे हो गए हैं इसकी जानकारी भी बेटे सुखबीर ने अभी मुझे दी है। यह टिप्पणी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार को शादी की 50वीं वर्षगांठ पर की। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साले विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया की शादी की पार्टी में भाग लेने यहां आए बादल जब पारिवारिक सदस्यों के साथ स्टेज पर पहुंचे तो सुखबीर ने माइक पकड़ लिया और कहा कि मजीठिया की शादी की पार्टी के साथ आज मुख्यमंत्री की शादी की भी 50वीं सालगिरह है। जैसे ही वहां उपस्थित लोगों को बादल की शादी की 50वीं वर्षगांठ की जानकारी मिली, बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों से मंडप गूंज उठा। बादल ने अपने संबोधन में चुटकी लेते हुए कहा, चलो अच्छा हुआ कि मजीठिया की पार्टी के बहाने उनकी भी शादी की पचासवीं वर्षगांठ की पार्टी का चांस लग गया। उन्होंने लोगों से बादल परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। बादल पार्टी में लगभग चार घंटे तक रहे। बादल ने समधी सत्यजीत मजीठिया व समधन जसमनजीत कौर मजीठिया के साथ घर परिवार की बातें कीं। बादल की पत्नी सुरिंदर कौर बादल को बधाई देने के लिए मजीठिया की मां उनके पास पहुंचीं। मजीठिया ने भी बादल दंपति से आशीर्वाद लिया। एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन ंिसह, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ सहित अनेक धार्मिक हस्तियां भी पार्टी में पहुंची। मजीठिया ने सभी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरदास मान ने अपने गीतों से सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें