
अब तक फिल्मों में हीरो द्वारा हीरोइन को गोद में उठाते हुए दिखाया गया है लेकिन पहली बार विद्या बालन ने अमिताभ को अपने कंधे पर उठाया है। दरअसल फिल्म "पा" में अमिताभ बच्चन एक 13 साल के बच्चे की भूमिका निभा रहे हैं और विद्या उनकी माँ की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म के एक सीन में विद्या को बिग बी को अपने कंधे पर उठाना था जो विद्या के लिए बेहद मुश्किल काम था। बिग बी का वजन उनसे ज्यादा है। लिहाजा जब विद्या ने बिग बी को उठाने की कोशिश की तो उनका बैलेंस गड़बड़ा गया और वे वहीं गिर पड़ीं।
गिरने से विद्या को चोट भी लग गई। निर्देशक बाल्की ने विद्या की हालत देखते हुए तुरंत पैकअप की सलाह दी लेकिन विद्या बालन ने कहा कि वे सीन जरूर करेंगी और दूसरे ही शॉट में सीन ओके हो गया।
विद्या ने बेहद खूबसूरती से फिल्म में अपने बेटे बने अमिताभ बच्चन को अपनी पीठ पर उठाया। विद्या बालन द्वारा इस सीन के ओके होते ही पूरी टीम ने उनकी वाहवाही करनी शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें