
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट से कहा है कि वे मुंबई नहीं छो़डे। संदिग्ध आतंकवादियों डेविड हैडली के संपर्क में राहुल भट्ट तब आया था जब वह अपने मुंबई प्रवास में था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एनआईए का दल शनिवार से ही मुंबई में है और तहव्वुर राणा और हैडली की गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा है।
एनआईए ने उन लोगों के बयान दर्ज किए हैं जो उस दौरान उसके संपर्क में थे जब वह यहां प्रवास पर था। सूत्रों ने बताया कि हैडली के संपर्क में रहने वाले तीन अन्य लोगों को रूकने को कहा गया है और उन्हें कुछ समय के लिए राजधानी में रखा गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सूत्रों ने हालांकि उनके बारे में खुलासा करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार और ये तीन लोग पुलिस और एनआईए के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन सबको कुछ समय के लिए मुंबई नहीं छो़डने के लिए कहा गया है। एनआईए ने लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी हैडली और राणा की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने कथित रूप से भार में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें