
डबवाली (सुखपाल)- नगर के साथ लगते पंजाब क्षेत्र की मण्डी किलियांवाली में एक इलैक्ट्रोनिक की दुकान में घुस कर अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट व दुकान में रखे सामान के तोडफ़ोड़ का मामला उजागर हुआ है। किलियांवाली मालवा रोड स्थित शिव नारायण इलैक्ट्रोनिक के मालिक शिव नारायण मोटन के अनुसार उनके पड़ोस की दुकान गुरमीत टेलिकॉम पर कार्यरत सोनू उनकी दुकान के बाहर खड़ा था कि तभी तीन-चार अज्ञात युवक आए। जो लाठियों से लैस थे तथा उन्होंने आते ही सोनू पर लाठियों से हमला बोल दिया। हमलावर अज्ञात युवकों से बचने हेतु सोनू उनकी दुकान में घुस गया पीछे-पीछे वह युवक भी घुस गए तथा उन्होंने उनकी दुकान में रखे टीवी व डैक आदि सामान को तोडफ़ोड़ दिया तथा सोनू को घायल कर वहां से फरार हो गए।
घायल सोनू को एक निकट के निजी अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया है तथा इसकी सूचना किलियांवाली पुलिस चौकी में दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें