
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि आठ सालों से अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के बाद अब वह वहां काम खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान में और सैनिक भेजने की बहुप्रतीक्षित घोषणा जल्दी ही करेंगे।
अमरीकी मीडिया का कहना है, अमरीकी राष्ट्रपति अफगानिस्तान में 34 हजार और सैनिक भेजने जा रहे हैं। ज्ञात रहे राष्ट्रपति ओबामा से अफगानिस्तान में 40 हजार और सैनिक भेजने का अनुरोध किया गया है। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगानिस्तान पर नीति की लगातार समीक्षा करना बहुत कारगर साबित हुआ है।
अगले हफ्ते घोषणा संभव
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जोर देकर कहा है कि यह अमरीका के रणनीतिक हित में है कि उस इलाके में अल-कायदा और उसके सहयोगी संगठन सक्रिय न रहें। उन्होंने कहा, पहले हम उनकी क्षमताएं घटाएंगे और फिर आखिरकार हम उनका पूरा ढांचा ध्वस्त कर देंगे। ओबामा ने कहा, आठ सालों बाद, जिनमें से कुछ में न तो हमारे पास यह काम पूरा करने की क्षमताएं थीं और न रणनीति, अब मैं चाहता हूं कि काम खत्म किया जाए। संभावना है कि बराक ओबामा अगले हफ्ते मंगलवार को टेलीविजन पर अफगानिस्तान में और सैनिक भेजे जाने की घोषणा करेंगे।
दूसरी तरफ यह माना जा रहा है कि यदि राष्ट्रपति ओबामा सैनिकों की संख्या पर्याप्त संख्या में बढ़ाने की घोषणा करते हैं, तो उनकी अपनी पार्टी के कुछ सदस्य ही नाराज हो सकते हैं। यह साफ दिख रहा है कि बराक ओबामा को अफगानिस्तान में सैनिक भेजने का निर्णय करने के बाद अपने ही लोगों का समझाना होगा कि अफगानिस्तान मिशन कब और कैसे खत्म होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें