
डबवाली(सुखपाल) - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत ङ्क्षसह द्वारा कल कांग्रेस भवन सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक बाल्मीकि समुदाय के लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साहब राम पुहाल, राकेश बाल्मीकि के संयुक्त नेतृत्व में बाल्मीकि समुदाय के लोगों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय बाल्मीकि चौक के सामने चौ. रणजीत ङ्क्षसह का पुतला फूंका तथा साहब राम पुहाल व राकेश बाल्मीकि ने प्रदेश के बाल्मीकि समुदाय के लोगों का आह्वान किया कि वे चौ. रणजीत ङ्क्षसह के खिलॉफ एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलन्द करें। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से मांग की है कि चौ. रणजीत ङ्क्षसह को तुरन्त प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाए तथा उनके खिलॉफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे तथा उन्होंने चौ. रणजीत ङ्क्षसह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक वह बाल्मीकि समाज के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें माफ नहीं किया जाऐगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें