
पुणे ।। प्रेजिडंट प्रतिभा पाटिल ने आज सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से उड़ान भर कर इतिहास रच दिया। इस उ
पलब्धि के बाद प्रतिभा अब लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली किसी भी देश की पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष बन गई हैं।
74 वर्षीय प्रतिभा ने किसी भी फाइटर प्लेन में 30 मिनट की यात्रा करने वाली सबसे उम्रदराज महिला का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। प्लेन की स्पीड सुपरसोनिक स्तर के करीब थी।
यहां स्थित वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के पूर्व आत्मविश्वास से लबरेज प्रतिभा कॉकपिट में सह-पायलट की सीट पर बैठीं। उन्होंने सेना के 30 स्क्वॉड्रन से जुड़े सुखोई में उड़ान शुरू करने के पूर्व अड्डे पर मौजूद लोगों को देख कर हाथ हिलाया।
प्रेजिडंट ने इस उड़ान के लिए विशेष ड्रेस पहनी, जो लड़ाकू पायलट पहनते हैं। यह सूट अत्यधिक गति के दौरान गुरुत्वाकर्षण विरोधी प्रभाव से बचाता है।
विमान की उड़ान को इस तरह तय किया गया था कि सशस्त्र बलों की सुप्रीम कमांडर प्रतिभा को उस समय कोई भी असुविधा न महसूस हो। गौरतलब हैकि एपीजे अब्दुल कलाम ने भी 2006 में सुखोई-30 में उड़ान भरी थी.।
भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन सुखोई 30 ने प्रेजिडंट के साथ 75000 फीट की ऊंचाई से 1600 किमी/घंटा की स्पीड से उड़ान भरी। इस फ्लाइट के पायलट विंग कमांडर एस.साजन थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें