लॉस एंजिल्स, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह के दौरान गिरने के बाद मजाक का पात्र बनीं पॉपस्टार जेनिफर लोपेज अब कहती हैं कि ऐसा जानबूझकर किया गया है।
पीपुल पत्रिका के अनुसार ‘वेटिंग फॉर टुनाइट’ से मशहूर लोपेज ने इस गिरने के बारे में कहा कि यह कोरियोग्राफी में पहले से ही तय था। रियान सीक्रेस्ट के रेडियो शो में उनका काफी मजाक उड़ाया गया था।
40 वर्षीय लोपेज ने कहा कि यह मेरी कोरियोग्राफी का हिस्सा था। हालाँकि उन्होंने यह कहकर विरोधाभास पैदा कर दिया कि वह तुंरत खड़ी भी हो गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें