
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में देश का नाम रोशन करने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को राजनीति में उतरने से परहेज नहीं है। उन्होंने कहा, मौका मिला तो राजनीति में आने पर भी विचार कर सकता हूं। पहाड़ी युवाओं के लिए बहुत कुछ करने की खली की तमन्ना है। इसके लिए उन्होंने बाकायदा काम भी शुरू कर दिया है। अभी वह अपनी कार्ययोजना का खुलासा करने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि इसका खुलासा वह समय आने पर करेंगे। राजनीति में आने का कोई शौक नहीं है, लेकिन मौका मिला तो वह इसके बारे में भी विचार कर सकते हैं। खली सोमवार को हिमाचल के सोलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के साथ-साथ देश-विदेश के लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया है, जिसे वह कभी नहीं भुला सकते। इससे पूर्व खली का सोलन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें