
आप भले यकीन न करें लेकिन आस्ट्रेलिया में लोग ऐसा ही मानते हैं। आस्ट्रेलिया के एक अर्थशास्त्री प्रो. पाल फ्रिटर्स के मुताबिक जिंदगी की हरेक घटना से फायदा-नुकसान जुड़ा होता है। शादी से जहां आस्ट्रेलियाई पुरुष को 32 हजार डालर (16 लाख रुपये) का फायदा होता है वहीं महिला को 16 हजार डालर (8 लाख रुपये) का। लेकिन पुरुषों को तलाक की एक बड़ी कीमत अदा करनी पड़ती है। तलाक से पुरुष को 1 लाख दस हजार डालर (55 लाख रुपये) की चपत लगती है वहीं महिला को इससे महज 9 हजार डालर (साढ़े चार लाख रुपये) का नुकसान झेलना पड़ता है। हाल ही में फ्रिटर्स को इकानामिक सोसाइटी आफ आस्ट्रेलिया द्वारा 40 साल से कम उम्र का सर्वश्रेष्ठ अर्थशास्त्री घोषित किया गया था। फ्रिटर्स क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी में प्रोफेसर हैं। फ्रिटर्स ने अपने अनोखे शोध में खुशी और गम के मूल्य का आकलन किया। इसके लिए फ्रिटर्स ने 2001 से लेकर अब तक हर साल 10 हजार लोगों के जीवन की हर बड़ी घटना का अध्ययन किया। प्रो. फ्रिटर्स ने बताया, ये वे लोग हैं जिनके जीवन में अनचाही घटनाएं घटित होती हैं। वे उन चीजों का चुनाव नहीं करते क्योंकि ये घटनाएं घटित होने वाली होती हैं। इसके बाद हम घटना के पहले व बाद में खुशी-गम का तुलनात्मक अध्ययन करते हैं। कहां फायदा कहां नुकसान : फ्रिटर्स के अनुसार बच्चे का जन्म खुशी और गम दोनों लेकर आता है। बच्चे के जन्म से पहले अभिभावक खुश होते हैं जबकि जन्म के कुछ दिनों बाद खुशी कम होती जाती है। इसके लिए भी फ्रिटर्स ने पैसों को जिम्मेदार बताया है। बच्चे के जन्म पर मां को 8700 डालर (करीब चार लाख रुपये) खर्चने पड़ते हैं जबकि पिता को 32,600 डालर (करीब 15 लाख रुपये)। वहीं जीवनसाथी या बच्चे की मौत से महिला को 1 लाख 30 हजार 900 डालर (करीब 60 लाख रुपये) का दुख पहुंचता है वहीं पुरुष को 6 लाख 27 हजार 300 डालर (लगभग 2 करोड़ 89 लाख रुपये) का। कैसे किया अध्ययन : लोग अपने जीवन से कितने संतुष्ट है, इसका अध्ययन करने के लिए फ्रिटर्स ने 0-10 तक का स्केल तैयार किया। सर्वे के दौरान ज्यादातर लोगों ने खुद की जिंदगी को 8 अंक दिया। लेकिन उन लोगों के जीवन में एक बड़ी घटना होने या आमदनी में परिवर्तन के बाद उन्होंने खुद को कम अंक दिए। आमदनी में बढ़ोतरी या कमी जीवन में होने वाली बड़ी घटनाओं (शादी, बच्चा, तलाक, मृत्यु) के असर को कम कर सकती है। इससे हम जान सकते हैं कि ऐसी किसी घटना के असर को कम करने के लिए हमें कितने धन की जरूरत होगी। यानी पैसा है तो प्यार और खुशी खरीदी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें