वाशिंगटन। अमरीकन एयरलाइंस का एक विमान जमैका के किंग्सटन में रनवे से उतर कर दो टुकडों में टूट गया जिससे कम से कम 40 लोग घायल हो गए। 
विमान मियामी से चला था और स्थानीय समयानुसार रात 10 बज कर 22 मिनट पर किंग्सटन के नारमन मैनली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान रनवे से उतर गया। दुर्घटना के समय बोइंग 737 विमान में 145 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। विमान की यात्रा का आगाज वाशिंगटन से हुआ था और तेज बारिश में वह मियामी से पहुंचा ही था जब यह दुर्घटना हुई।

विमान मियामी से चला था और स्थानीय समयानुसार रात 10 बज कर 22 मिनट पर किंग्सटन के नारमन मैनली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान रनवे से उतर गया। दुर्घटना के समय बोइंग 737 विमान में 145 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। विमान की यात्रा का आगाज वाशिंगटन से हुआ था और तेज बारिश में वह मियामी से पहुंचा ही था जब यह दुर्घटना हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें