Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 24 दिसंबर 2009
वाटर वक्र्स के सामने ढक्कन रहित सीवर में कार गिरने से कार क्षतिग्रस्त
डबवाली(सुखपाल) - स्थानीय वैष्णों माता मन्दिर रोड पर पंजाब क्षेत्र वाटर वक्र्स के सामने ढक्कन रहित सीवर में कार गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार संजीव कुमार पुत्र रामशरण अपनी कार नम्बर डीएल-3-सी-7981 में देर सायं अपने परिवार के साथ जा रहा था कि गली में निमत ढक्कन रहित सीवर में अचानक कार फंस गई। जिसके फलस्वरूप कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौहल्लावासी मनोहर लाल, रमेश कुमार, रिन्कू शर्मा, इन्द्रजीत ङ्क्षसह सोनी, विक्की शर्मा, परमानन्द, भारत भूषण, दूनी चन्द ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर मण्डी किलियांवाली के सरपंच से मिल चुके हैं। परन्तु परिणाम शून्य ही रहा। उन्होंने कहा कि वह शायद किसी बड़े हादसे के इन्तजार में हैं। मौहल्लावासियों ने सरपंच व प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त ढक्कन रहित सीवर पर जल्द से जल्द ढक्कन लगवाया जाऐ ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें