डबवाली(सुखपाल)उपमण्डल के गांव सकत्ताखेड़ा के समीप अज्ञात ट्रक द्वारा मोटरसाईकल को टक्कर मार देन से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानिय वार्ड न.17 निवासी धमेन्द्र पुत्र मुल चन्द कल देर सांय गांव अबुबशहर से डबवाली की और आ रहा था कि गांव सकताखेडा के समीप एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और मौका से फरार हो गया जिससे मोटरसाईकल सवार धमेन्द्र के नीचे गिरने से वह घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में स्थानिय राजकिय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। जहां डयुटी पर तैनात चिकित्सों ने उसके प्राथमिक उपसार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 11 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें