डबवाली(सुखपाल)शहर में बिना न. व बिना कागजात के चलने वाले व्हीकल चालकों पर शिकंजा कसते हुऐ आज डबवाली के डीएसपी बलबीर सिंह ने चौटाला रोड़ पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला के समीप व अन्य स्थानों पर थाना शहर पुलिस के साथ नाका लगा कर आज वाहनों की चैकिंग की तथा उनके चालान काटें। मिली जानकारी के अनुसार डबवाली के डीएसपी बलबीर सिंह ने आज यहां जिला ट्रैफिक पुलिस तथा थाना शहर पुलिस की टीम को साथ लेकर चोटाला रोड़ पर नाका लगा कर वाहनों की चैकिंग कर उनके चालान आदि काटे। यह जानकारी देते हुऐ ऐ.एस.आई कैलाश चन्द्र ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान डीएसपी ने 5 बिना नम्बर के मोटर साईकलों को इम्पाऊंड किया गया तथा 6 मोटसाईकलों के चालान काटें गऐ हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें