जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में सब्जैन अग्रिम रक्षा इलाके (एफडीएल) में पूर्वाह्न लगभग साढ़े ग्यारह बजे भारी गोलीबारी की गई। सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शूरवीर सिंह शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि हमारे सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की और इस वजह से आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। वहीं, इसी इलाके में अग्रिम चौकी पर दो रॉकेट दागे जाने की खबर है। इन्हें क्रमश: पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट और 11 बजकर 45 मिनट पर दागा गया। सीमा पार से भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ के प्रयासों में बढ़ोतरी होने की खबरों के मद्देनजर सैनिकों को और अधिक अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच, बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह अखनूर सेक्टर में अल्फा माचील सीमा चौकी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 11 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें