डबवाली(सुखपाल) ग्राम पचायत अबुबशहर व स्व: मास्टर राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा 18 जनवरी को एक विशाल कोस्को क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा हैं। कल्ब के प्रधान मेघराज खिचड़ व उपप्रधान सुभाष जलवाणी ने बताया कि इस टुर्नामेंट में हरियाणा, पजांब, राजस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारम्भ गांव के समाज सेवी श्री प्रकाश जी धायल द्वारा किया जाऐगा। कल्ब के सदस्य मालाराम माक्कड़, अमर सिंह भाम्भू , अनिल भाम्भू , विजय पाल तरड़ ,उमेंश माक्कड़ ने बताया कि टुूर्नामैंट में प्रत्येक मैंच 10 ओवर का होगा तथा सेमी फाईनल व फाईनल मैंच 12 ओवर का करवाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद राशि व एक ट्राफी ईनाम स्वरूप दी जाऐगी तथा उपविजेता को 51 सौं रूपये व ट्राफी और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 सौं रूपये व ट्राफी ईनाम में दी जाऐगी।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 11 जनवरी 2010
स्व: मास्टर राजा राम मैमोरियल कल्ब द्वारा 18 जनवरी को एक विशाल क्रिकेट टुर्नामेंट
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें