डबवाली(सुखपाल)-हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियर मान्यता प्राप्त नं0 492 शाखा मण्डी डबवाली ने एक बैठक दिनांक 10-01-2010 को चौहान नगर के बुस्टिंग स्टेशन पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री वीर चन्द शाखा प्रधान ने की। जिसमें जिला प्रधान श्री नन्दन सिंह टडियाल तथा प्रान्तीय प्रधान श्री जे पी पाण्डे जी ने शिरकत की। अपने सम्बोधन में श्री पाण्डे जी ने कहा कि सभी विभागों कार्यरत चतुर्थ कच्चा व पक्का कर्मचारियों की मांगो को लेकर 28जनवरी को चण्डीगढ़ में धरना दिया जाएगा। उन्होने सरकार से मांग की है कि सरकार कर्मचारियों की मांगो के बारे में गम्भीरता से विचार करे अन्यथा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि 60प्रतिशत बकाया शीघ्र दिया जाये, शिक्षा भत्ता लागू किया जाए, पार्ट टाईम व ऐजूसैट चौकीदार, मिड-डे-मील का भोजन बनाने वाली महिला को 4500 रूपये प्रति महीना वेतन दिया जाये। बैठक में जिला प्रधान श्री नन्दन सिंह टडियाल ने कहा कि सिरसा में डी.सी. रेट बढाया जाए क्योंकि जिला भर के कर्मचारियों से 28 जनवरी को चण्डीगढ़ में होने वाले धरने को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में उपस्थित श्री मिसरा सिंह शेरगढ़, जगन नाथ दीवानखेडा, हुकम सिंह नेगी,बुध राम तथा मदन लाल शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।उक्त जानकारी शाखा सचिव काहन चन्द यादव ने दी।
बैठक में उपस्थित श्री मिसरा सिंह शेरगढ़, जगन नाथ दीवानखेडा, हुकम सिंह नेगी,बुध राम तथा मदन लाल शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।उक्त जानकारी शाखा सचिव काहन चन्द यादव ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें