सिरसा, 8 जुलाई।युवा जाट विकास मंच के वरिष्ठ सदस्य जयसिंह पूनिया की माता के निधन पर मंच द्वारा जाट धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के प्रधान महेन्द्र भाकर, संरक्षक अमर सिंह घोटिया, कोषाध्यक्ष मोहन लाल पूनिया, सचिव राजेन्द्र कड़वासरा, प्रवक्ता डॉ. दिनेश सिद्धू, रणजीत जाखड़, रामकुमार ज्याणी, धर्मपाल ज्याणी, सरपंच रामनिवास जांदू, हेतराम सहारण, रामेश्वर भाकर, सुभाष सींवर, सुभाष खोथ, महेन्द्र घणघस, एडवोकेट वेदप्रकाश मैहला, सुरेन्द्र जाखड़ आदि ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 8 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें