डबवाली-उपमण्डल के गांव चौटाला में दिलदहला देने वाले हादसे में वीरवार को छटे घायल और परिवार के मुखिया कालू
राम ने भी जख्मों
को ताप न सहते हुए सिरसा के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में इस परिवार के पांच जने पहले ही काल का ग्रास बन चुके है जिसमें कालू राम की बुधवार पत्नी राम मुर्ति, लड़की कविता, सोना, लड़के सुनील और गोविंद शामिल है। कालू राम को गंभीर अवस्था में डबवाली से सिरसा के सिविल अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया था। वीरवार प्रात: उन्होंने अंतिम सांस ली। कालू राम और उसकी पुत्री सोना रानी का पोस्टमार्टम सिरसा के सिविल अस्पताल में किया गया। जबकि राममुर्ति, कविता, गोविंद और सुनील का पोस्टमार्टम डबवाली के सिविल अस्पताल में करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डबवाली सदर पुलिस ने इस हादसे में कालू राम के पिता भजन लाल की शिकायत पर कालू राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में भजन लाल ने अपने ब्यान में कहा है कि उसके पुत्र कालू राम चाय में सल्फास की गोलियां मिला कर अपनी पत्नी राम मुर्ति लड़के सुनील व गोविंद और पुत्रियां कविता तथा सोना को पिला दी जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने इस हादसे के कारण को तो खुलासा नहीं बताया। लेकिन बताया जाता है कि घरेलू कलह इस हादसे का कारण बना। तीन दिन कालू राम और विमला देवी में जमकर तकरार हुई जो इस हादसे का कारण बनी। कालू राम के चचेरे भाई महावीर सिंह ने बताया कि पूरे परिवार को जहर देने के बाद उसने की घटना की जानकारी स्वयं उसको दी और बताया कि वह तो अपना काम कर आया है आगे तू संभाल लेना।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें