डबवाली- स्थानीय आदर्श नगर, वार्ड नम्बर 12 की गली नम्बर 1 इसी माह बनकर तैयार हुई तथा पहली बारिश की बौछार भी सहन नहीं कर पाई। गली वासियों विजय कुमार मुरेजा, भीमसेन बिश्रोई, राजा राम, ठाकुर दास मिढा, भारत भूषण वधवा, वरिन्द्र सेठी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी गली का निर्माण कार्य पिछले माह से चल रहा था जो कि इसी माह के प्रथम सप्ताह ही पूरा हुआ था। मानसून की पहली बारिश के साथ ही गली बैठ गई तथा उसमें जगह - जगह गहरे गढ्ढे हो गए। जो हादसों को निमन्त्रण दे रहे हैं। गली वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गली के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई है तथा इन्टरलॉङ्क्षकग ब्रिक्स भी टूटनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पहली बारिश के साथ ही गली जगह - जगह बैठ गई तथा उसमें गहरे गढ्ढे हो गए। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 14 जुलाई 2010
पहली बारिश की बौछार भी सहन नहीं कर पाई, इसी माह बनकर तैयार हुई गली
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें