सिरसा, 14 जुलाई। शहर में दो दिन पहले हुई मानसून की बरसात के बाद शहर की ज
ल निकासी पूरी तरह ठप हो गई है और जिन इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है वहां पर बीमारियां फैल रही है। शहर के नौहरिया बाजार की गली सांडशाला वाली में अपाहिज आश्रम के पीछे स्थित मंदिर के सामने सीवर का जहरीला और गंदा पानी पिछले तीन चार दिनों से लगातार जमा हुआ है इस पानी के कारण यहां के आसपास के लोगों का जीवन नर्क हो गया है। गंदे पानी में बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों की भरमार है और सारा वातावरण बदबूदार होने से लोगों को अपने घरों में बैठना तक दुभर हो गया है। इस संबंध में इसी गली के निवासी श्रीश्री गोपाल शास्त्री ने जनस्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायत दी है लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद इस पानी की निकासी के लिए कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। आज गली वासियों ने मंदिर के मुख्यद्वार पर भरे पानी को दिखाते हुए बताया कि मामूली बूंदाबांदी से यहां यह हालात पैदा हो जाते हैं और यदि मूसलाधार बारिस हो जाए तो सीवर का पानी घरों की रसोई तक पहुंच जाता है। श्री शास्त्री ने बताया कि वे आज ही सारे मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल से प्रेषित कर रहे हैं और जिला उपायुक्त को भी पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें